जेईई-मेन 2020 के परिणाम / नौ राज्यों के 10 टॉपर्स एलन से

1527

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया गया। 31 जनवरी को प्रस्तावित यह परिणाम 13 दिन पहले जारी होने के साथ ही हलचल मच गई। परिणामों में 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त करने वाले 9 विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टेट टॉपर्स के नाम घोषित किए गए।

एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त करने वाले 9 विद्यार्थियों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 3 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी व निशांत अग्रवाल शामिल हैं। इसके अलावा सात स्टेट टॉपर्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। 100 पर्सेन्टाइल में अखिल जैन व पार्थ द्विवेदी एलन के क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट्स हैं तथा निशांत अग्रवाल दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हैं।

इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, आसाम, पुड्डुचेरी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल व उत्तराखंड के स्टेट टॉपर्स भी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से है। राजस्थान से अखिल जैन व पार्थ द्विवेदी, मध्यप्रदेश से अकर्ष जैन, चंडीगढ़ से कुंअर प्रीत सिंह, पश्चिम बंगाल के श्रीमन्ति डे, आसाम से इशान दत्ता, पुड्डुचेरी से हरीश आर, केरल से अद्वेद दीपक, दिल्ली एनसीटी से निशांत अग्रवाल और उत्तराखंड से बसर अहमद ने टॉप किया। इसमें निशांत अग्रवाल, अद्वेद दीपक व श्रीमन्ति डे दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं। इसके अलावा सभी स्टूडेंट्स क्लासरूम कोचिंग से एलन से जुड़े हुए हैं।

9 लाख 38 हजार 828 स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
बीई-बीटेक के लिए हुई परीक्षा में 9 लाख 21 हजार 261 रजिस्टर्ड हुए, जिसमें से 8 लाख 69 हजार 10 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सामान्य श्रेणी में 3 लाख 36 हजार 862, ईडब्ल्यूएस में 82 हजार 123, एससी में 78848, एसटी में 31341, ओबीसी एनसीएल में 3 लाख 39 हजार 836 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। जेईई-मेन एग्जाम पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होने के कारण एनटीए द्वारा पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रेस्पोंस 13 जनवरी को जारी किए गए थे। जेईई मेन जनवरी के सभी प्रश्नपत्रों की आंसर की भी जारी कर दी गई है।