जेईई मेन कल से देश के 224 शहरों में 660 सेंटरों पर होगी

0
623

कोटा। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन मंगलवार से शुरू होने जा रही हैं। जो 6 सितंबर तक 12 शिफ्टों में सुबह 9 से 12, दोपहर 3 से 6 बजे के बीच होगी। परीक्षा देश के 224 शहरों में 660 परीक्षा केंद्रों पर होगा। 1 सितंबर को बीआर्क एवं बी-प्लानिंग का एग्जाम होगा। जबकि 2 से 6 सितंबर को बीई-बीटेक परीक्षा 489 परीक्षा केंद्रों तथा साथ ही विदेशों के 8 शहरों में भी आयोजित होगी।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन सितंबर के लिए कुल 8 लाख 58 हजार 273 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 7 लाख 46 हजार 115 स्टूडेंट्स केवल बीई व बीटेक के लिए जेईई मेन्स देंगे। जबकि 1 लाख 12 हजार 158 स्टूडेंट्स ने बी-प्लानिंग, बीआर्क व बीटेक के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

कोटा में एनटीए की ओर से 1 से 6 सितंबर तक होने वाली परीक्षा के लिए कुल दो परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें मंगलवार को रानपुर स्थित एक केंद्र पर दोनों पारियों में 418 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें पहली पारी में 241 एवं दूसरी पारी में कुल 177 स्टूडेंट्स नामांकित है। आहूजा ने बताया कि मंगलवार को बीआर्क के तृतीय भाग में होने वाले ड्राइंग टेस्ट के लिए स्टूडेंट्स को स्वयं का ज्योमेट्री बाॅक्स सेट, पेन्सिल्स व क्रेयोन्स लेकर जाने होंगे। स्टूडेंट्स को ड्राइंग शीट पर वाटर कलर का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।

सेंटर पर प्रवेश पत्र के अनुसार रिपोर्टिंग करें स्टूडेंट्स
आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा जेईई मेन सितंबर के प्रवेश पत्रों में प्रत्येक स्टूडेंट्स को रिपोर्टिंग का अलग-अलग समय दिया गया है। संभवतया सभी स्टूडेंट्स एक ही समय में परीक्षा केंद्र न पहुंचे और अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए एनटीए द्वारा यह निर्णय लिया है। इसलिए स्टूडेंट्स अपने प्रवेश पत्र में दिए रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार ही परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करें। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को दिए गए प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को अभिभावक के हस्ताक्षर, स्वयं का बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा।

विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे। स्टूडेंट्स स्वयं के साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सेनेटाइजर व पानी की बोतल साथ में लाने होंगे।

स्टूडेंट्स को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिंग कर प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी, साथ ही स्टूडेंट्स को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा, जिसे स्टूडेंट्स को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा।