जीएसटी में रजिस्ट्रेशन का एक और मौका, 1 जून से फिर शुरू होंगे 

851

नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स नेटवर्क (जीएसटीएन) से जुड़ने के लिए करदाताओं को रजिस्ट्रेशन कराने का एक और मौका मिलेगा। यह प्रक्रिया एक जून से फिर शुरू होगी, जो सिर्फ 15 दिन के लिए होगी। अब तक सेंट्रल एक्साइज, वैट और सर्विस टैक्स के कुल 84 लाख में से 60.5 लाख करदाता अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

इससे पहले जीएसटी पोर्टल पर करदाताओं के रजिस्ट्रेशन का काम 30 अप्रैल को रोक दिया गया था। राजस्व विभाग की ओर से एक बयान में यह जानकारी दी गई। केंद्र सरकार जीएसटी को एक जुलाई से देशभर में लागू करना चाहती है। जीएसटी सिस्टम के लिए आईटी तैयारियों को लेकर जीएसटीएन ऑफिस में बुधवार को एक समीक्षा बैठक हुई। इसमें राजस्व सचिव हसमुख अढिया ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मौजूदा करदाताओं के रजिस्ट्रेशन में हुई प्रगति की भी समीक्षा की।