चेक डिसऑनर पर पेनल्टी ग्राहक पर लगे, न कि दुकानदार को

2217

कोटा। श्री सर्राफा बोर्ड कोटा के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल ‘विचित्र’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर चेक रिटर्न (Check disoner) के मामले में दुकानदार से पेनेल्टी लेने के स्थान पर ग्राहक पर भारी जुर्माना लगाने की है। उन्होंने मामले में प्रधान मंत्री को ट्वीट भी किया है।

उन्होंने कहा कि किसी ग्राहक को देखकर दुकानदार को कैसे पता चलेगा कि उसके खाते में बैलेंस है या नहीं। दुकानदार केशलेस इकॉनमी को सपोर्ट करते हुए चेक लेता है। किसी भी कारण से चेक रिटर्न होता है तो बैंक दुकानदार से चार्ज वसूलते हैं, जबकि कसूरवार ग्राहक है।

उन्होंने कहा कि दुकानदार से पेनेल्टी लेने के स्थान पर ग्राहक पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। जिससे कोई भी व्यक्ति भुगतान के बदले चेक देते वक्त दस बार सोचे। उन्होंने बताया कि यह मांग वह पिछले पांच महीनों से कर रहे हैं।