गिरफ्तार सहायक ने बोला, जिला प्रमुख के कहने पर ली थी रिश्वत

754

कोटा। जिला परिषद में शुक्रवार को एसीबी की ट्रेप कार्रवाई के बाद फरार हुआ कनिष्ठ सहायक कमलकांत एसीबी के हत्थे चढ़ गया। एसीबी ने उसे रावतभाटा में एक दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि एसीबी ने जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर के पीए चंद्र प्रकाश गुप्ता को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरा आरोपी निर्माण शाखा का कनिष्ठ सहायक कमलकांत वैष्णव फरार हो गया था। शुरुआती तौर पर मामले में जिला प्रमुख की भूमिका भी संदिग्ध थी।

कमलकांत को एसीबी तलाश कर रही थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि उसने रिश्वत जिला प्रमुख सुरेन्द्र गोचर के कहने पर ही उसके लिए मांगी थी। एसीबी अब सुरेन्द्र गोचर पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है।