क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन की वजह से शाहरुख खान के विज्ञापनों पर रोक

368

मुंबई। क्रूज ड्रग्स को लेकर बीते कुछ वक्त से आर्यन खान (Aryan Khan) लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में अब इसका असर उनके पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की प्रोफेशनल लाइफ पर भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि लर्निंग ऐप BYJU’S (बायजू’स) ने फिलहाल के लिए शाहरुख के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

दरअसल जब से आर्यन खान का नाम क्रूज ड्रग्स केस में सामने आया है, तभी से एक ओर जहां शाहरुख खान को फैन्स सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि न सिर्फ बायजू’स ने फिलहाल के लिए शाहरुख के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी, बल्कि प्री-बुकिंग ऐड की रिलीजिंग भी नहीं की जा रही है।

करीब 40 कंपनियां एंडोर्स करते हैं शाहरुख
बता दें कि शाहरुख खान भले ही जीरो के बाद ऑनस्क्रीन नजर नहीं आए हैं, लेकिन विज्ञापन वर्ल्ड में शाहरुख का दबदबा कायम है। जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान करीब 40 कंपनियों को एंडोर्स करते हैं। इस लिस्ट में बायजू’स के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस जियो, एलजी, दुबई टूरिज्म, हुंडई सहित कई अन्य शामिल हैं।