कोहरे में भी दौड़ेगी ट्रेन, मथुरा से वड़ोदरा के बीच लगाएगा मॉडर्न सिग्नलिंग सिस्टम

909

कोटा । रेलवे मथुरा से वड़ोदरा के बीच लगभग 850 किलोमीटर सेक्शन पर मॉडर्न सिग्नलिंग सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है।  इस काम में लगभग 2000 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. रेलवे की योजना है कि इस सेक्शन पर ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम लगाए जाए।  जिससे हादसे की संभावना न के बराबर रहगी । 

वहीं इस आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम के तहत यहां पर यूरोपियन ट्रेन कंट्रोलिंग सिस्टम (लेवल 2) लगाया जाएगा ।  सूत्रों के अनुसार इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा । 

गाड़ियों के टकराने की संभावना खत्म हो जाएगी
रेलवे के इस नए और आधुनिक सिस्टम के लगने से दो गाड़ियों के आपस में टकराने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी ।  इस आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम के लगने से घने कोहरे के दौरान भी एक ही ट्रैक पर दो गाड़ियों के आने पर लोको पायलट को इसके बारे में तुरंत पता लग जाएगा । 

रेलवे की योजना है कि मथुरा वड़ोदरा रेल सेक्शन पर इस आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम को लगाने के बाद भारतीय रेलवे के अन्य सेक्शनों में भी इस सिग्नलिंग सिस्टम को लगाया जाएगा ।