कोरोना के खौफ से सेंसेक्स 36 और निफ्टी 138 अंक नीचे खुले

0
672

नई दिल्ली। तीन दिन की लंबी छुट्टी के बाद आज सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 36 अंक नीचे और निफ्टी 138 पॉइंट नीचे खुले। ट्रेडिंग के शुरुआती 15 मिनट में ही सेंसेक्स 500 अंक लुढ़क गया। इससे पहले गुरुवार, 9 अप्रैल को बाजार में 1200 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी।

बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 1265.66 अंक या 4.23% ऊपर 31,159.62 पर और निफ्टी 363.15 पॉइंट या 4.15% ऊपर 9,111.90 का करोबार किया था। बता दें कि मंगलवार, 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती के चलते बाजार बंद रहेगा।

दुनिया के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ बंद
अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के कई बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 285.80 अंक ऊपर 23,719.40 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 62.68 अंक ऊपर 8,153.58 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.45 फीसदी बढ़त के साथ 39.84 पॉइंट ऊपर 2,789.82 पर बंद हुआ। हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 6.83पॉइंट नीचे 2,789.80 पर बंद हुआ।