कोटा व्यापार महासंघ का स्वच्छता अभियान पखवाड़ा शुरू

1304

कोटा। इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र, चंबल औद्योगिक क्षेत्र एवं रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में रीको एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा शुक्रवार से स्वच्छता अभियान पखवाड़ा शुरू किया गया। इस दौरान औद्योगिक प्रतिष्ठानों व संगठनों द्वारा डस्टबिन भी वितरित किए जाएंगे।

शुक्रवार को सुबह 11 बजे रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक पीआर मीणा, क्षेत्रीय प्रबंधक विजय, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, दीएसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अमृता ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरूआत की।

इस दौरान स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि 15 दिन तक चलने वाला ये अभियान औद्योगिक क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का सार्थक प्रयास है। इसमें कोटा व्यापार महासंघ पूरा सहयोग करेगा। साथ ही नगर निगम से भी सहयोग लिया जाएगा।

स्वच्छता अभियान के साथ-साथ उद्यमियों, श्रमिकों को भी जनजागृति के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया जाएगा। औद्योगिक प्रतिष्ठानों व संगठनों द्वारा डस्टबिन भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ यह क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त व हरियाली से युक्त बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।