कोटा में किन्नरों का पांच दिवसीय सम्मेलन आयोजित

1693

कोटा| पांच दिन से चल रहा किन्नर सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। रविवार को किन्नरों ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में वे बैंड की धुनों पर नाचते-गाते चल रहे थे। किन्नर समाज की ओर से विश्वकर्मा भवन पत्थर मंडी में रीना किन्नर का गद्दीनशी कार्यक्रम किया गया था।

चार दिन से उनके कार्यक्रम चल रहे थे। इसमें देशभर के करीब 500 किन्नर शामिल हुए। रविवार सुबह किन्नर समाज ने ताराबाई के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली, जो महावीर नगर सैकंड, महावीर नगर थर्ड होती हुई घटोत्कच चौराहा और वापस विश्वकर्मा भवन पहुंची। शहीदों के लिए दुआ मांगी गई। वहीं मंदिरों में घंटे चढाएं गए। महावीर नगर इलाके की गद्दी पर विराजमान हुई रीना किन्नर ने घर पर पगफेरा किया।