कोटा दशहरा 2022: भोजपुरी संगीत-नृत्य के दीवाने हुए दर्शक, जमकर थिरके

0
199

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा में मंगलवार को भोजपुरी कार्यक्रम आयोजित हुआ। युवा गायक और कलाकार आलोक कुमार ने भोजपुरी गीतों पर जमकर हंगामा बरपाया। इस दौरान विशेषकर यूपी और बिहार से आकर रहने वाले लोगों के लिए भोजपुरी प्रस्तुतियां दी। वहीं हिंदी के श्रोताओं की भी बोलीवुड के गानों पर झूमने पर मजबूर कर दिया।

भोजपुरी हंगामे की शुरुआत मोहिनी देवी की गणपति वंदना से हुई। आलोक कुमार ने “ओढ़नी के रंग पीहर…” से शुरुआत कर ऐसा हंगामा बरपाया कि खुमारी सारी रात न उतरी। इसके बाद “उड़ जई बू जैबुए मैना…” गाकर माहौल जमा दिया। उन्होंने “आरा के होंठ लाली…” गाने से समां बांधा। “गाल की चुमटी..” पर थिरकने से कोई खुद को रोक न सका।

आलोक कुमार ने हिंदी श्रोताओं के लिए “मेरे रस्के कमर …” गाया तो हर कोई थिरकता नजर आया। उन्होंने “मैं हूँ नम्बर एक गवैया..” की प्रस्तुति दी तो तालियां गूंज उठी। इससे पहले मोहिनी ने “पटना से वेदा बुलाइदा.., कजरा मोहब्बत वाला…, झुमका गिरा रे…” की प्रस्तुति दी। वहीं नीलम ने “भगवान भी फुर्सत से तोहरा के बनवाली बाड़े…”, गोरिया चाँद के आ जोरिया निपन गोरवाड़ी…” प्रस्तुत किया। निहाल मिश्रा ने “कुसुम रंगसड़िया जा हमरो उमर तोहरी के लग जाए…” प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना नियाज चिश्ती, बिहार समाज विकास समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता, जितेंद्र सिंह चौहान, बिहार समाज के संयोजक संजय यादव, बिहार समाज के प्रवक्ता सुदामा सिंह, मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा, उप महापौर सोनू कुरेशी, पवन मीणा, अनिल सुवालका, इसरार मोहम्मद, अनूप कुमार, अजय सुमन, चेतना माथुर, भगवती कुमारी, आयुक्त वासुदेव मालावत, राजपाल सिंह, अतिरिक्त आयुक्त अम्बालाल मीणा, अशोक त्यागी, मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह, अतिरिक्त मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा, मेला प्रभारी प्रकाशचंद, एक्यू कुरेशी ने किया।