कोटा का उद्योगनगर क्षेत्र कल सुबह पांच बजे से जीरो मोबेलिटी होगा

496

कोटा। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 180 से अधिक टीमें लगाकर प्रथम चरण में शहर को थाना क्षेत्र वार विभाजित कर घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सम्पूर्ण थाना क्षेत्र जीरो मोबेलिटी एरिया रहेगा, किसी भी नागरिक को आवागमन की छूट नहीं होगी।

अभियान की शुरूआत 4 अप्रैल को उद्योग नगर थाना क्षेत्र से होगी। संभागीय आयुक्त एलएन सोनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आयोजित आला अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिसके बाद शुक्रवार को कलक्टर की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि चार अप्रेल को सुबह पांच बजे से रात 12 बजे तक उद्योगनगर क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित किया जाएगा। इस दौरान घर-घर स्क्रीनिंग की जाएगी।