पहले दिन बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 467 और निफ्टी 123 अंक ऊपर खुला

0
793

मुंबई। सप्ताह में आज कारोबार के पहले दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 467.47 अंक ऊपर और निफ्टी 123.45 पॉइंट ऊपर खुला। अभी सेंसेक्स 46.69 अंक ऊपर 31,635.41 पर और निफ्टी 19.10 पॉइंट ऊपर 9,285.85 पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार, 17 अप्रैल को बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 986.11 अंक ऊपर 31,588.72 पर और निफ्टी 273.95 पॉइंट ऊपर 9,266.75 का कारोबार किया था।

भारतीय कंपनियों पर अधिग्रहण नहीं कर पाएगा चीन
सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया। अब भारत के साथ सीमा साझा करने वाले किसी भी पड़ोसी देश से भारत में होने वाले निवेश के लिए सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य हो गया है। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा शनिवार को जारी एक प्रेस नोट में कहा गया कि भारत के साथ सीमा साझा करने वाले किसी भी देश से आने विदेशी निवेश के लिए सरकासे अनुमति लेनी होगी।

साथ ही भारतीय कंपनियों में वर्तमान या भावी निवेश (प्रत्यक्ष या परोक्ष) के स्वामित्व के ऐसे हस्तांतरण के लिए भी पहले से अनुमति लेनी होगी, जिसमें लाभ हासिल करने वाला स्वामित्व इन पड़ोसी देशों का हो। डीपीआईआईटी के बयान में कहा गया है कि कोरोनावायरस महामारी के असर के कारण भारतीय कंपनियों के अवसरवादी अधिग्रहण को रोकने के लिए एफडीआई के नियम बदले गए हैं।