ऑटो एक्सपो कल से, दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी पेश

971

नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो का 15वां एडिशन 5 फरवरी से शुरू हो रहा है। एक्सपो में 5 और 6 फरवरी को एक्सक्लूसिव बिजनेसमैन और मीडिया की एंट्री होगी, जबकि 7 से 12 फरवरी तक एक्सपो आम पब्लिक के लिए खुला रहेगा। एक्सपो पर मंदी का साफ असर दिख रहा है। शायद यही वजह है कि आयोजकों ने इस बार के ऑटो एक्सपो का इनडोर एक्जीबिशन एरिया घटाकर 40 हजार स्क्वॉयर मीटर कर दिया है, जो साल 2018 में 41 हजार स्क्वॉयर फीट था।

यह स्पेस एरिया पिछले 20 साल में सबसे कम है। इस बार के ऑटो एक्सपो से कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने दूरी बना रखी है। इसमें टोयोटा और होंडा जैसी कंपनियां शामिल हैं। ऑटो एक्सपो में करीब 70 नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं।

इस साल के ऑटो एक्सपो में ग्रेट वॉल मोटर्स की ओर से दुनिया की सबसे सस्ती एसयूवी पेश की जाएगी। ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों का जलवा रहेगा। एक्सपो में कुल 112 एक्जीबिटर शामिल हो रहे हैं। साथ ही 4 नए कार ब्रांड शामिल हो रहे हैं। इसमें SAIC ओन्ड कंपनी एमजी मोटर्स इंडिया, ग्रेट वॉल मोटर्स हैं।

  • ऑटो एक्सपो वेन्यू – इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश
  • ऑटो कंपोनेंट एक्सपो – प्रगति मैदान, नई दिल्ली.

इन वाहन कंपनियों की दोबारा होगी एंट्री
साल 2018 में जिन कार कंपनियों ने हिस्सा नहीं लिया था, वो कार निर्माता कंपनियां इस बार के ऑटो एक्सपो में दोबारा से एंट्री कर रही हैं। इसमें फॉक्सवैगन, स्कोडा ऑटो एक्सपो में कमबैक कर रही है, जबकि फोर्ड, ऑडी, एफसीए, जेएलआर, निसान, बजाज ऑटो, आयशर मोटर इस बार भी ऑटो एक्सपो में नजर नहीं आएंगी।

2020 स्टार्टअप लाइन
इस बार के ऑटो एक्सपो में रिकॉर्ड 18 स्टार्टअप शामिल हो सकते हैं, जिसकी संख्या साल 2018 तक 11 स्टार्टअप की थी।

  • ओकिनावा ऑटो टेक
  • जेडएन मोबिलिटी
  • कबीरा मोबिलिटी
  • चर्चित ई-मोबिलिटी
  • सेहगल एलमोटो
  • ओएनबी टेक्नोलॉजी इंडिया
  • ओमजे ईवी
  • M2Go इलेक्ट्रिक व्हीकल
  • इवर्व मोटर्स
  • Raptee Energy