ऐसे खोजें Google Maps से अपना खोया स्मार्टफोन

830

नई दिल्ली।स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। जरूरत के लगभग ज्यादातर काम आजकल स्मार्टफोन की मदद से हो जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की अगर आपका स्मार्टफोन कहीं गुम या चोरी हो जाए तो आप क्या करेंगे? आजकल के स्मार्टफोन में उसके यूजर की सभी जरूरी जानकारियां उलबब्ध होती है।

ऐसे में अगर फोन गायब हो जाए तो बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आमतौर पर लोग फोन के चोरी या खो जाने की स्थिति में काफी घबरा जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि अब क्या किया जाए। ज्यादातर मामलों में यही होता है कि गुम हुआ फोन कभी मिल नहीं पाता।

आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने खोए हुए फोन का आसानी से पता लगा सकते हैं। ऐपल के ‘फाइंड माई फीचर’ के जैसे ही ऐंड्रॉयड अपने यूजर्स के लिए ‘फाइंड योर फोन’ फीचर देता है।

यह फीचर आपके मूवमेंट का सारा रिकॉर्ड अपने पास सेव रखता है और जरूरत पड़ने पर गूगल मैप की मदद से आप अपने फोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। आइए जानते है यह फीचर कैसे काम करता है और इसका लाभ उठाने के लिए आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

ह है जरूरी

  • सबसे पहले आपके पास कोई दूसरा स्मार्टफोन या कंप्यूटर होना चाहिए।
  • अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन।
  • अपने गूगल अकाउंट का लॉग-इन आईडी और पासवर्ड।

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

  • अपने स्मार्टफोन या पीसी पर www.maps.google.co.in साइट को ओपन करें।
  • फिर आप अपने गुम हुए स्मार्टफोन के गूगल अकाउंट से इसपर लॉग-इन करें।
  • इसके बाद ऊपर दाईं तरफ कॉर्नर में दी गई तीन लाइनों को टैप करें।
  • यहां आपको ‘योर टाइमलाइन’ का ऑप्शन दिखेगा। उसे सिलेक्ट करें।
  • जिस दिन की डिवाइस लोकेशन को आप देखना चाहते हैं उसका साल, महीना और दिन एंटर करें।
  • इसके बाद गूगल मैप्स आपको आपके डिवाइस की लोकेशन हिस्ट्री आपके सामने रख देगा। इतना ही नहीं यह फीचर डिवाइस की करंट लोकेशन की जानकारी भी आपको दे देगा।
  • अगर आप चाहते हैं कि यह फीचर आपके डिवाइस पर सही तरीके से काम करे तो इसके लिए आपको अपने डिवाइस की लोकेशन सर्विस को हमेशा ऑन रखना होगा।