एसबीआई ने एक हजार तक के IMPS पर शुल्‍क हटाया

679

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) हस्तांतरण पर शुल्क समाप्त कर दिया है। एसबीआई ने यह फैसला छोटे डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उठाया है।

अभी तक कितना चार्ज:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अभी तक 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस लेनदेन पर देय सेवा कर समेत 5 रुपए का शुल्क वसूल रहा था। आपको बता दें कि आईएमपीएस एक त्वरित इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल फोन और इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

जीएसटी के बाद संशोधित आईएमपीएस ट्रांसफर चार्ज के बारे में जानकारी देते हुए बैंक ने बताया, “छोटी रकम के लेन-देन को प्रोत्साहित करने के इरादे से एसबीआई ने 1000 रुपए तक के आईएमपीएस लेनदेन पर वसूले जाने वाले शुल्क को हटाने का फैसला किया है।”

 वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद वित्तीय लेनदेन पर 18% की दर से जीएसटी लगाया जाना प्रस्तावित किया गया है। अब 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस हस्तांतरण पर शुल्क माफ होगा जबकि 1,000-1,00,000 रुपये के लेनदेन पर 5 रुपये और 1,00,000 रुपये-2,00,000 रुपये पर 15 रुपये शुल्क देय होगा।