एलन टीम ने जानी परमाणु ऊर्जा से बिजली उत्पादन की तकनीक

73

कोटा। Allen RAPP Tour: एलन के प्री-नर्चर एंड करियर फाउंडेशन (पीएनसीएफ) डिवीज़न कोटा की टीम द्वारा रावतभाटा स्थित परमाणु ऊर्जा बिजली संयंत्र में एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय भ्रमण द्वारा संस्था की शिक्षण टीम ने संयत्र की कार्यप्रणाली का विस्तृत अनुभव किया।

परमाणु ऊर्जा से बिजली का उत्पादन एवं वितरण आदि की प्रक्रिया और मशीनरी को जानकर टीम के सदस्यों ने सैद्धांतिक तथ्यों को प्रायोगिक रूप में भी आत्मसात किया। टीम ने टरबाइन, कूलिंग टावर्स आदि प्रमुख स्थानों का अवलोकन किया। एलन वाइस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड, अमित गुप्ता ने बताया कि रावतभाटा में स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र बिजली उत्पादन का एक मुख्य स्त्रोत है।

वैज्ञानिक सिद्धांतों में तो हमारी शैक्षणिक टीम अपना विशेष महत्व रखती ही है लेकिन इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण इनकी कार्य प्रणाली को एक विशेष रूप से जानने और प्रायोगिक संचालन की समझ विकसित करते हैं। समय समय पर हमारे शिक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव प्रदान कर उनकी गहन समझ विकसित करने के लिए शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन किया जाता है।