एग्जिट पोल : राजस्थान में बीजेपी को 20 सीट, कांग्रेस का बढ़ेगा वोट शेयर

1117

नई दिल्ली। देशभर में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। इसी के साथ एग्जिट पोल्स में आ गए। Rajasthan Lok Sabha Exit polls 2019 की बात करें तो इसमें भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें तो मिलेंगी लेकिन 2014 के मुकाबले वह नुकसान में रहेगी। Times Now-VMR ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को 25 में से 20 सीटें दी हैं। अगर असल नतीजे यही रहे तो बीजेपी को 2014 के मुकाबले 5 सीटों का नुकसान हो रहा है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को 5 सीटें दी गई हैं।

वोटर शेयर में आगे निकल सकती है कांग्रेस
Times Now-VMR के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। 2014 में बीजेपी का जो वोट शेयर था वह 54.9 प्रतिशत था जो 2019 में 50.1 प्रतिशत रह सकता है। वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत जो 2014 में 30.4 प्रतिशत था वह बढ़कर 42.36 प्रतिशत हो सकता है।

एजेंसीबीजेपी+कांग्रेसअन्य
Times Now-VMR2050
इंडिया टुडे- माई ऐक्सिस
24 10
टुडेज चाणक्य2500
एबीपी-नीलसन1960

2014 के नतीजे
25 सीटों वाले राजस्थान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। पिछली बार यानी 2014 में बीजेपी ने सभी सीटों से कांग्रेस का पत्ता साफ करते हुए अपना परचम लहराया था। हालांकि, इस बार बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है। 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार को हार का मुंह देखना पड़ा था। सूबे में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही थी।

विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस 2014 के निराशाजनक दौर को पीछे छोड़ चुकी है। यहां बीजेपी और कांग्रेस में एक बार फिर कड़ी टक्कर है। राजस्थान में दो चरणों में 29 अप्रैल और 6 मई को वोट डाले गए। 29 अप्रैल को 13 सीटों और 6 मई को 12 सीटों पर वोटिंग हुई। अब नतीजे 23 मई को आएंगे।