आयुष्मान भारत के लिए काम करने पर मिलेंगे 90,000 रुपये महीना, जानिए कैसे जुड़ें

1780

नई दिल्ली। आज से देश भर में आयुष्मान भारत योजना शुरू हो रही है। इस योजना के तहत जहां 1 लाख से अधिक आयुष्मान मित्र बनाए जाएंगे, जिन्हें 15 हजार रुपए मंथली मिलेंगे, लेकिन इस योजना के तहत प्रोफेशनल को भी जोड़ा जाएगा, जिन्हें 50 हजार से लेकर 90 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।

32 साल से कम उम्र के युवाओं को देश की राजधानी दिल्ली या राज्यों की राजधानी में काम करने का मौका दिया जाएगा। आइए, जानते हैं कि इन युवाओं की भर्ती की प्रक्रिया क्या होगी और उन्हें क्या काम करना होगा‌?

कौन करेगा नियुक्ति
आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम शुरू किया जाना है। इस प्रोग्राम के तहत 32 साल से कम उम्र के लोगों को नियुक्त किकया जाएगा।

किनको किया जाएगा नियुक्त
इस प्रोग्राम के तहत जिन युवाओं को चुना जाएगा, उनमें निम्न योग्यता होनी चाहिए। जैसे :

  • अलग-अलग सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री
  • या टैक्नीकल क्वालिफिकेशन जैसे बीटेक, एमबीए
  • या विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट
  • वे लोग भी अप्लाई कर सकते हैं, जो एम. फिल हैं
  • या रिसर्च का अनुभव है
  • या उनके पेपर पब्लिश हो चुके हैं।
  • या पब्लिक हेल्थ सिस्टम प्रोजेक्ट्स में काम करने का अनुभव हो।

हर साल बढ़ेगी सैलरी
नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा तैयार की गई गाइडलाइंस के मुताबिक, चुने गए प्रोफेशनल्स को हर महीने 50 हजार से लेकर 90 हजार रुपए की सैलरी देनी चाहिए, जिसमें ट्रांसपोर्ट अलाउंस भी शामिल होगा। इसके अलावा हर साल 5000 रुपए बढ़ाए जाएंगे। हालांकि अधिकतम 1 लाख रुपए तक ही दी जाएगी।

इन यंग प्रोफेशनल्स को कई काम करने होंगे। जैसे :

  • पब्लिक हेल्थ फाइनेंसिंग में हाई क्वालिटी इनपुट देने होंगे।
  • आयुष्मान भारत में शामिल अस्पताल का मैनेजमेंट
  • फ्रॉड या मिसयूज को रोकने के तरीके बताने होंगे
  • इंफॉर्मेशन, एजुकेशन एवं कॉम्युनिकेशन (IEC) स्ट्रेटजी बनानी होगी

24 से शुरू होगी आयुष्मान मित्र की भर्ती
आयुष्मान भारत योजना के लिए एक लाख आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) की भर्ती (Recruitment)की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो जाएगी। सरकार की ओर से चुनी हुई एजेंसियां इन पदों के लिए फेस टू फेस और ऑनलाइन इंटरव्यू शुरू कर देंगी।

चयनित उम्मीदवारों को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मिनिस्ट्री ऑफ आईअी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स तथा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय को उम्मीद है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले 5 साल में करीब 10 लाख नौकरियों के मौके पैदा होंगे।

आयुष्मान मित्र पद पर आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करें

यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम का पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहां क्लिक करें