अमेरिका-ईरान तनाव में नरमी से सोना सस्ता, चांदी 230 रुपये महँगी

1230

नई दिल्ली/ कोटा वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर उतार चढ़ाव के बीच शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 15 रुपए उतरकर 34270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी 230 रुपए चमककर 38830 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर सोना हाजिर 1409.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 1410.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।

अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव में कुछ नरमी आने तथा डॉलर में सुधार के कारण कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का रूख देखा जा रहा है लेकिन इस बीच अमेरिका और चीन के बीच फिर से व्यापार वार्ता शुरू होने की संभावना से डॉलर में मजबूती आने पर कीमती धातुओं पर दबाव बन सकता है। इस दौरान चांदी 15.31 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 15 रुपए टूटकर 34,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरकर 34,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 50 रुपए चढ़कर 26,850 रुपए पर पहुंच गई।

चांदी हाजिर 230 रुपए चढ़कर 38,830 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 140 रुपए टूटकर 37,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली पिछले दिवस के 80 हजार रुपए और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 37900 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 33800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39420 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 33970 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39620 रुपये प्रति तोला।