अब बंदियों से परिजन घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकेंगे मुलाकात

590

कोटा। संक्रमण के कारण राजस्थान कारागृह विभाग ने बंदियों को उनके परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुलाकात करवाने के लिए पोर्टल शुरू कर दिया। कोटा जेल में बंदियों ने इस योजना के तहत परिजनों से बातचीत की।

लॉकडाउन के चलते बंदियों तथा उनके परिजनों की मुलाकात नहीं हो पा रही थी। ऐसे में राजस्थान कारागृह विभाग द्वारा ऑपरेशन संजय तथा ऑपरेशन खाका के माध्यम से 2 लाख मुलाकातियों का डाटाबेस तैयार किया। अब बंदियों से परिजन घर बैठे ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात कर सकेंगे।

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि बंदियों व उनके परिजनों की कोरोना के चलते मुलाकात स्थगित कर दी गई थी। अब तकनीक का सहारा लेकर ऑनलाइन मुलाकात शुरू करवाई है। स्मार्टफोन या डेस्कटॉप की मदद से परिजन आसानी से बंदी से मुलाकात कर सकते हैं।