अडानी ग्रुप को तीन दिन में लगा 80 हजार करोड़ का फटका

90

नई दिल्ली। अडानी ग्रुप को पिछले तीन दिनों में 80 हजार करोड़ रुपये का तगड़ा झटका लगा है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 8.23 फीसद की गिरावट देखी गई। महज तीन दिन में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 23 मार्च को 9,70,730 करोड़ रुपये की तुलना में 79,980 करोड़ रुपये गिरकर 8,90,750 करोड़ रुपये रह गया।

कॉर्पोरेट डेटाबेस AceEquity के आंकड़ों से पता चलता है कि अडानी ग्रुप का मार्केट कैप सोमवार को 29,931.64 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 594.18 करोड़ रुपये घट गया। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज मंगलवार को 7.08 फीसद गिरकर 1,601.25 रुपये पर आ गया। तीन दिन में यह 11 फीसद लुढ़का है। अडानी पोर्ट्स भी 5.11 फीसद गिरकर 596.95 रुपये पर आ गया है, जो तीन दिन की गिरावट के साथ 8.55 फीसद पर आ गया।

कौन शेयर कितना टूटा: अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी विल्मर और एनडीटीवी में मंगलवार को 5 फीसद लोअर सर्किट लगा। अडानी ग्रुप के दो शेयरों एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में क्रमश: 4.22 फीसद और 2.91 फीसद की गिरावट आई। वहीं एनडीटीवी तीन दिनों में 13.77 फीसद गिर गया और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला अडानी ग्रुप का स्टॉक रहा। इसके बाद इस अवधि में अडानी पावर (13.59 फीसद नीचे) और अडानी विल्मर (12.60 फीसद नीचे) का नंबर आता है। अंबुजा सीमेंट्स (3.49 फीसद नीचे), अडानी ग्रीन एनर्जी (4.78 फीसद नीचे), अडानी ट्रांसमिशन (6.32 फीसद नीचे) अडानी ग्रुप के शेयरों में से थे, जो तीन दिन की गिरावट में सबसे कम प्रभावित हुए थे। तीन दिनों की अवधि में एसीसी और अडानी टोटल गैस प्रत्येक में 7 फीसद की गिरावट आई।