अच्छी क्वालिटी के मालों की आवक कम होने से लालमिर्च के भाव में तेजी

58

नई दिल्ली। वर्तमान में लालमिर्च की कीमतों में तेजी का दौर बना हुआ। हालांकि उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर नए मालों की आवक अच्छी चल रही है लेकिन अच्छी क्वालिटी के मालों की आवक कम हो रही है।

सूत्रों का कहना है कि दिसम्बर माह में हुई बारिश में लालमिर्च की क्वालिटी प्रभावित हुई है। अच्छी क्वालिटी में निर्यातकों के अलावा लोकल स्टॉकिस्टों की मांग भी बढ़ रही है।

प्रमुख मंडी गुंटूर में लालमिर्च की दैनिक आवक सवा लाख बोरी के आसपास चल रही जबकि चालू माह में अभी तक तेजा का भाव 1500 रुपए तेजी के साथ 22000 रुपए पर बोला जाने लगा है।

खम्मम मंडी में भी आवक 45/50 हजार बोरी की हो रही है लेकिन अच्छी क्वालिटी की कमी होने के कारण आज तेजा का भाव 22300 रुपए पर बोला जाने लगा है जबकि चालू माह के शुरू में भाव 21300 रुपए चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि दूसरी तुड़ाई में अच्छी क्वालिटी आने के पश्चात कीमतों में गिरावट संभव है।