अग्र विभूतियां ग्रंथ में समाहित है 136 अग्रवाल महापुरुषों का जीवन परिचय

0
200
संगठन मंत्री महेश मित्तल देहरादून अग्रवाल समाज को अग्र विभूतियां ग्रंथ भेंट करते हुए।

कोटा। राष्ट्रीय अग्रवाल वैश्य सेवा योजना कोटा की ओर से अग्र विभूतियां ग्रंथ प्रकाशित किया है। यह ग्रंथ अग्रवाल समाज के महापुरुषों की जीवनी का संग्रह है।

ग्रंथ के प्रधान संपादक कन्हैया लाल मित्तल ने बताया कि इस ग्रंथ को कोटा निवासी महेश मित्तल, संगठन मंत्री ने देहरादून अग्रवाल समाज को भेंट किया है। मित्तल ने बताया की ग्रंथ में भारत समेत विश्व की 136 अग्र वैश्य विभूतियों का जीवन परिचय है।

साथ ही समाज के 50 लोगों की जारी डाक टिकट और समाज 50 विशिष्ट महिलाओं की फोटो भी है। प्रवक्ता प्रतीक मित्तल ने बताया कि 2005 में प्रकाशित ग्रंथ में अग्रवाल समाज की 90 विभूतियों का जीवन परिचय संकलित किया था।