कोरिया संकट से उबरे बीएसई सेंसेक्स-निफ्टी

732

मुंबई। उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के चलते सोमवार को शेयर बाजार में आई गिरावट मंगलवार को दूर होती दिख रही है। कारोबार की शुरुआत सेंसेक्स में 50 अंकों की बढ़त के साथ 31,752 के स्तर पर हुई है।

निफ्टी ने भी 27 अंकों के उछाल के साथ 9930 के स्तर को छुआ है। आईजीएल, सन टीवी के शेयरों में 3 पर्सेंट के इजाफे और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 1 फीसदी के उछाल के चलते यह बढ़त देखने को मिली है। क्वॉलिटी टैंक्स के शेयरों में 15 पर्सेंट की जोरदार बढ़त दिखी है।

विश्लेषकों का मानना है कि मंगलवार के कारोबार में एचडीएफसी और पीएनबी बैंक शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।  इससे पहले सोमवार को उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के चलते समूचे एशिया के शेयर बाजारों में तेज गिरावट का दौर देखा गया था।

इसका ही असर भारत के मार्केट पर भी दिखा था। सोमवार को सेंसेक्स 189 अंकों की गिरावट के साथ 31702 पर और निफ्टी 70 अंकी की गिरावट के साथ 9903 पर बंद हुआ था।