इनफ़ोसिस कंपनी का घटा मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को देगी 13 हजार करोड़

630

मुंबई। आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी इंफोसिस का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 3,603 करोड़ रुपये रहा। गुरुवार को कंपनी ने चौथे क्‍वार्टर के नतीजे पेश किए हैं। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3 फीसदी घटकर 3603 करोड़ रुपए रहा है जबकि, तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3708 करोड़ रुपए रहा था।

वहीं आय में भी 0.9 फीसदी घटी है। हालांकि कंपनी की डॉलर आय 0.7 फीसदी बढ़कर 256.90 करोड़ डॉलर रही है। इंफोसिस के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में कंपनी की आय में 6.5 फीसदी से 8.5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2018 में 13,000 करोड़ रुपये बतौर डिविडेंड अथवा शेयर बायबैक देने की बात कही है। हालांकि कंपनी ने अलगे वित्त वर्ष 2018 के लिए उम्मीद से कम गाइडेंस दिया है।