180 अंक तक टूटा सेंसेक्स, 31,570 पर खुला

702

नई दिल्ली। मंगलवार शेयर बाजार के लिए मंगलदायी नहीं रहा। उत्तरी कोरिया की ओर से मिसाइल लॉन्चिंग के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखा। 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 9,900 के नीचे खुला तो 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स में भी तेज गिरावट देखी गई।

9:35 बजे सेंसेक्स 180.27 पॉइंट टूटकर 31,570 जबकि निफ्टी 58.60 पॉइंट टूटकर 9,854 अंक पर ट्रेड कर रहा था। मंगलवार की गिरावट के लिए एसीसी, बैंक ऑफ बड़ोदा और टाटा पावर के शेयर जिम्मेदार रहे।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने इन शेयरों को निफ्टी50 से हटाने का फैसला किया, जिसके बाद ये शेयर 1 से 2 प्रतिशत टूट गए। वहीं, एचपीसीएल और यूपीएल के शेयर निफ्टी50 में शामिल होने की वजह से 3 प्रतिशत तक चढ़ गए।

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप कंपनियों के शेयर 0.5 प्रतिशत टूट गए। एनएसई के प्रत्येक तीन शेयरों में दो ने गिरावट दर्ज की। पिछले सत्र में 3.6 प्रतिशत गिरावट देख चुका डीएलएफ जीआईसी डील के बावजूद 2 प्रतिशत और टूट गया।

थायरोकेयर, फोर्टिस हेल्थकेयर, जेपी असोसिएट्स, बायोकॉन और अमारा राजा बैटरीज के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई जबकि जेपी इन्फ्रा, आरबीएल बैंक, 8K माइल्स, डिश टीवी, बाटा इंडिया और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर 4 प्रतिशत तक गिर गए।