रिटेल महंगाई दर बढ़ी, मार्च में बढ़कर 3.81%

593

नई दिल्ली। रिटेल महंगाई दर में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च में रिटेल महंगाई दर यानि सीपीआई बढ़कर 3.81 फीसदी रही है। फरवरी में रिटेल महंगाई दर 3.65 फीसदी रही थी।

हालांकि खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में कमी आई है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में खाद्य महंगाई दर 2.01 फीसदी से मामूली घटकर 1.93 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में सब्जियों की महंगाई दर -8.29 फीसदी से घटकर -7.24 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर फलों की महंगाई दर 8.33 फीसदी से बढ़कर 9.35 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर मार्च में फ्यूल, लाइट की महंगाई दर 3.9 फीसदी से बढ़कर 5.56 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में कपड़ों, जूतों की महंगाई दर 4.38 फीसदी से बढ़कर 4.6 फीसदी रही है।

महीने दर महीने आधार पर मार्च में अनाजों की महंगाई दर 5.3 फीसदी से मामूली बढ़कर 5.38 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर दूध की महंगाई दर 4.22 फीसदी से बढ़कर 4.69 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में दालों की महंगाई दर -9.02 फीसदी से बढ़कर -12.42 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में चीनी की महंगाई दर 18.83 फीसदी से घटकर 17.05 फीसदी रही है।