जैक्‍वार समूह राजस्थान में करेगा 150 करोड रुपये का निवेश

925

जयपुर। स्नानघर में काम आने वाले आधुनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी जैक्‍वार समूह ने अलवर जिले के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित उत्पादन इकाई के विस्तार में 150 करोड़ रुपये के निवेश का फैसला किया है। समूह की देश में चार उत्पादन इकाइयों ईकाइयों में से तीन इकाइयां भिवाडी में है।

जकुआर समूह का 2016-17 में कुल कारोबार 2753 करोड़ रूपए रहा है। कंपनी की यूरोप, पश्चिम एशिया सहित दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में उपस्थिति है।समूह के निदेशक और प्रमोटर राजेश मेहरा ने कल यहां बताया कि भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित उसकी उत्पादन इकाइे के विस्तार से कंपनी की स्नानघरों के उत्पादों की मौजूदा उत्पादन क्षमता 75 हजार से बढ़कर एक लाख किया जाना प्रस्तावित है।

जयपुर में चल रहीं आर्केशिया प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आए मेहरा ने बताया कि जयपुर में एक ओरिएंटेंशन केंद्र स्थापित किया जाएगा जिसमें सभी उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा ताकि खरीददारों को आसानी हो। उत्पादों को प्रदर्शित करने और फिटिंग्स को लगाने के लिए देश भर में 22 और सिंगापुर में एक ओरिएंटेंशन केंद्र काम कर रहा है।