UCG NET 2018: आंसर की जारी, यूं चेक करें

1170

नई दिल्ली।  8 जुलाई को आयोजित हुए यूजीसी नेट एग्जाम 2018 और 22 जुलाई को इलाहाबाद सेंटर पर दोबारा आयोजित हुए एग्जाम के लिए सीबीएसई ने आंसर की जारी कर दिया है। बोर्ड ने चैलेंज भी सबमिट करना शुरू कर दिया है। आंसर की यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। अपना चैलेंज जमा करने करने के लिए छात्रों को यूजीसी नेट वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आइडी से लॉगिन करना होगा।

यूं डाउनलोड करें आंसर की
1. यूजीसी नेट जुलाई 2018 एग्जाम की ऑफिशल वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर जाएं
2. यूजीसी नेट आंसर की पर और होमपेज पर उपलब्ध रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स चैलेंज लिंक पर क्लिक करें
3. जरूरी डीटेल्स डालें
4. सबमिट करें और आंसर की को डाउनलोड करें

कैंडिडेट्स अपना क्वेस्चन पेपर डाउनलोड कर लें। सभी फाइलों को डाउनलोड करने के बाद आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स का गहन अध्ययन करें। जरूरत पड़ने पर अपनी आसंर की या रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स पर चैलेंज जमा करें। प्रति चैलेंज के लिए कैंडिडेट को 1000 रुपये जमा करना होगा।