बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 10150 के पार

708

नई दिल्ली। फाइनेंशियल ईयर 2019 के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। एशियाई बाजारों के मिले संकेतों से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 0.19 फीसदी और 0.38 फीसदी चढ़कर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 125 अंकों से ज्यादा का उछाल आया।

कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। हालांकि ऑटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी का रुख है। इससे पहले, सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 33,031 औऱ निफ्टी 38 अंक की उछाल के साथ 10,152 के स्तर पर ओपन हुआ।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी बढ़ा है।
मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल, आरकॉम, एमफैसिस, एनबीसीसी, रिलायंस कैपिटल, एक्साइड इंडस्ट्रीज, टाटा ग्लोबल, ग्लैस्को, सेल, आईजीएल, 1.78-4.04 फीसदी चढ़े है। हालांकि वक्रांगी, जीएसके कंज्यूमर, पीएनबी हाउसिंग, कैनरा बैंक, आईडीबीआई, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, कैनरा बैंक, क्रॉम्पटन, सेंट्रल बैंक, पेज इंडस्ट्रीज और डालमिया भारत 5-0.58 फीसदी तक गिरे।

ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा बढ़ा, बैंकिंग शेयर टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएईस पर बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक में कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 24,160.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल इंडेक्स 0.26%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.50% और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.68% गिरा है।
हालांकि ऑटो कंपनियों के बिक्री के अच्छे आंकड़ों से ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जिससे निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.09% मजबूत हुआ है। इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स में 0.35%, आईटी इंडेक्स 0.33%, फार्मा इंडेक्स में 0.47% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.36% की तेजी आई है।

FY18 में निवेशकों ने कमाए 21 लाख करोड़
फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में स्टॉक मार्केट 10 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 3,348.18 अंक या 11.30 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी 939.95 अंक या 10.25 फीसदी बढ़ा। बाजार में तेजी से इस फाइनेंशियल ईयर में निवेशकों ने 20.70 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। इस दौरान 10 स्टॉक में 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला।

Live Update
11:00 AM
संधार टेक्नोलॉजीज 4.25% प्रीमियम के साथ लिस्ट
स्टॉक मार्केट में संधार टेक्नोलॉजीज के स्टॉक की आज लिस्टिंग हुई। एनएसई पर संधार टेक्नोलॉजीज का स्टॉक 4.25 प्रीमियम के साथ 346.10 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं बीएसई पर स्टॉक 3.92 फीसदी प्रीमियम के साथ 345 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के लिए संधार टेक्नोलॉजीज का इश्यू प्राइस 332 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। लिस्टिंग के बाद बीएसई पर स्टॉक 351.45 रुपए के हाई पर पहुंचा।

10:39 AM
बजाज ऑटो की सेल्‍स मार्च में 23% बढ़ी, स्टॉक 1.5 फीसदी बढ़ा
बजाज ऑटो लि‍. की टोटल सेल्‍स मार्च में 3,34,348 यूनि‍ट्स रही जोकि‍ सालाना आधार पर 23 फीसदी ज्‍यादा है। कंपनी का एक्‍सपोर्ट 27 फीसदी की ग्रोथ के साथ 1,30,748 यूनि‍ट्स रही जबकि‍ टोटल डोमेस्‍टि‍क सेल्‍स सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 2,03,600 यूनि‍ट्स रही। अच्छे सेल्स आंकड़े से कारोबार के दौरान स्टॉक में 1.50 फीसदी की तेजी आई।

09:47 AM
ICICI Bank 4% से ज्यादा टूटा
वीडियोकॉन को गलत तरीके से 3250 करोड़ रुपए के लोन देने के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की एमडी चंदा कोच्चर पर सवाल उठा है। इस खबर से सोमवार के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान बीएसई पर स्टॉक 4.66 फीसदी टूटकर 264.30 रुपए के लो पर आ गया।

09:22 AM
FY19 के पहले कारोबारी दिन करेंसी बाजार बंद
नए फाइनेंशियल ईयर के पहले कारोबारी दिन करेंसी बाजार बंद है। इसलिए आज रुपए में कोई कारोबार नहीं होगा। इससे पहले पिछले हफ्ते बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे घटकर 65.17 के स्तर पर बंद हुआ था।

09:22 AM
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार, निक्केई 0.50% बढ़ा
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 10,222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।जापान का बाजार निक्केई 107 अंक की तेजी के साथ 21,562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज हैंग सेंग में ईस्टर मंडे के चलते कारोबार बंद है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 2451 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स में 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,886 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।शंघाई कम्पोजिट में 0.52 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3429 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।