वैश्विक तेजी से सेंसेक्स 250 अंक मजबूत, निफ्टी 10500 के ऊपर

575

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला जबकि निफ्टी 10,525 के ऊपर निकलने में कामयाब हुआ।

शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स 252 अंक की बढ़त के साथ 34,258 अंक पर और निफ्टी 72 अंक चढ़कर 10,527 अंक पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त
शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.17 फीसदी बढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में अमारा राजा बैट्रीज, नेशनल एल्युमीनियम, वक्रांगी, नैटको फार्मा, राजेश एक्सपोर्ट्स, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक, सेल, आईडीबीआई, एनएलसी इंडिया 2.13-7.11 फीसदी तक बढ़े। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.29 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़े
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। हालांकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.60 फीसदी बढ़ा है। वहीं निफ्टी ऑटो में 1.01 फीसदी, निफ्टी एफएफमसीजी में 0.89 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.10 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.11 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 1.66 फीसदी की तेजी आई है।

रुपए की मजबूत शुरुआत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 64.29 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट देखने को मिली।

डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 64.40 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया की शुरुआत भी भारी गिरावट के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूट कर 64.43 के स्तर पर खुला था।

एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 10483 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई आज बंद है, जबकि हैंग सेंग 223 अंक की बढ़त के साथ 29,732 अंक पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.87 फीसदी हुआ है, जबकि ताइवान इंडेक्स 85 अंक की मजबूती के साथ 10455 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.71 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.35 फीसदी बढ़ा है।

FPI ने 7 ट्रेडिंग सेशन में निकाले 3800 करोड़ रु
फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजार से सिर्फ 7 ट्रेडिंग सेशन में 3,800 करोड़ रुपए की निकासी की है। एफपीआई की ओर से की गई निकासी की वजह ग्लोबल सेल ऑफ रही। डाटा के मुताबिक, जनवरी महीने में एफपीआई ने शेयर बाजार में 13,780 करोड़ रुपए निवेश किए थे।