कोटा में जेईई एडवांस का सेंटर तय नहीं, आरटीआई में नहीं दिया जवाब

922

कोटा। आईआईटी कानपुर की ओर से अगले साल आयोजित होने वाले जेईई एडवांस का सेंटर कोटा में तय नहीं है। शिक्षाविद् नीलेश गुप्ता की ओर से लगाई गई आरटीआई में आईआईटी कानपुर ने इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। जेईई एडवांस का एग्जाम कोटा में होगा या नहीं यह अभी तक तय नहीं हो पाया है।

एडवांस का एग्जाम ऑनलाइन होने से यह संभावना बढ़ गई थी कि कोटा में भी अगले साल एडवांस का सेंटर बनेगा। जेईई मेन्स का ऑनलाइन सेंटर कोटा में है। आरटीआई के उत्तर में कुछ भी स्पष्ट नहीं होने के कारण सेंटर के अस्तित्व पर सवाल खड़े हो गए हैं। पिछले साल कोटा से छोटे शहरों में भी जेईई एडवांस का पेपर हुआ था।

हालांकि, पिछले साल एडवांस का पेपर ऑफलाइन मोड में था। इस साल ऑनलाइन मोड में पेपर होने के कारण कोटा में पर्याप्त संसाधन होने के कारण सेंटर मिल सकता था। हालांकि ब्रोशर जारी होने के बाद ही सेंटर के बारे में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गुप्ता ने कोटा में सेंटर होने के साथ-साथ सेंटर अलॉटमेंट के मापदंडों के बारे में जानकारी मांगी थी। इस पर आईआईटी कानपुर ने कहा है सेंटर अलॉटमेंट की प्रक्रिया को सार्वजनिक नहीं करती।