Vodafone-Idea ने दी 25 हजार करोड़ के राइट इश्यू को मंजूरी

1135

नई दिल्ली। सब्सक्राइबर्स के आधार पर देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने बुधवार को भारी डिस्काउंट पर 25,000 करोड़ रुपए (3.63 अरब डॉलर) के राइट इश्यू को मंजूरी दे दी है। इसके लिए कीमत 12.50 रुपए प्रति शेयर तय की गई है, जो मार्केट प्राइस से लगभग 61 फीसदी कम है। इस खबर से वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) लगभग 7 फीसदी टूट गया। हालांकि कुछ ही समय में इसमें रिकवरी दर्ज की गई।

एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि कंपनी के इलिजिबल शेयरहोल्डर्स द्वारा 2 अप्रैल, 2019 की रिकॉर्ड डेट के लिए हर 38 इक्विटी शेयरों के लिए 87 इक्विटी शेयर का इनटाइटलमेंट रेश्यो तय किया गया है। फाइलिंग में कहा गया कि इश्यू 10 अप्रैल को खुलने जा रहा है, जबकि क्लोजिंग डेट 24 अप्रैल, 2019 तय की गई है।

12.50 रु प्रति शेयर इश्यू प्राइस तय
12.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का इश्यू प्राइस (प्रति इक्विटी शेयर 2.50 रुपए के प्रीमियम सहित) एक दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस 32 रुपए प्रति शेयर की तुलना में 61 फीसदी के भारी डिस्काउंट पर है। इस साल की शुरुआत में वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने राइट इश्यू के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपए के फंड रेजिंग प्लान को मंजूरी दी थी। इसके लिए फरवरी में कैबिनेट से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को भी मंजूरी मिल गई थी।

प्रमोटर करेंगे भारी निवेश
प्रमोटर शेयरहोल्डर्स वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) और आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) ने बोर्ड को बताया कि वे इस राइट इश्यू में क्रमशः 11,000 करोड़ रुपए और 7,250 करोड़ रुपए अंशदान को मंजूरी दी है। प्रमोटर शेयरहोल्डर्स ने यह भी कहा कि राइट इश्यू के कम भरे जाने की स्थिति में हर प्रमोटर शेयरहोल्डर को आंशिक या पूरे भरे हिस्से के लिए भाग लेने का अधिकार है।