Vivo S18 Series के तीन स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

64

नई दिल्ली। Vivo कंपनी ने शुक्रवार को अपने तीन नए Vivo S18 Series के स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिए हैं। सीरीज में तीन मॉडल – Vivo S18, Vivo S18 Pro और Vivo S18e शामिल हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Vivo V30 सीरीज नाम के साथ इन्हें वैश्विक बाजारों में लॉन्च करेगी। फोन के साथ, कंपनी ने Vivo TWS 3e ईयरबड्स भी लॉन्च किया है।

मॉडलवाइज कीमत
वीवो ने S18 और S18 Pro स्मार्टफोन को फेदर (व्हाइट), ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। Vivo S18e स्मार्टफोन क्लाउड (व्हाइट), पर्पल और स्टारी नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Vivo S18 के बेस वेरिएंट (8GB+256GB) की कीमत 22,350 रुपये है। Vivo S18 Pro के बेस वेरिएंट (12GB+256GB) की कीमत 38,100 रुपये है जबकि Vivo S18e के बेस वेरिएंट (12GB+256GB) की कीमत 24,990 रुपये है। Vivo TWS 3e ईयरबड्स की कीमत लगभग 2,200 रुपये से शुरू होगी। बता दें कि यह कीमतें चीनी बाजार के लिए है।

Vivo S18e के स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओरिजिन ओएस 4 पर काम करता है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का सेंसर है।

बैटरी : फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4800 एमएएच बैटरी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी है।

Vivo S18 के स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.68 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओरिजिन ओएस 4 पर काम करता है। इसमें 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल का सेंसर है।

बैटरी: फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी है।

Vivo S18 Pro के स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.68 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओरिजिन ओएस 4 पर काम करता है। इसमें 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल का सेंसर है।

फास्ट चार्जिंग : फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी है।