Vivo S1 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
1266

नई दिल्ली। वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo S1 Pro लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपये है। वीवो के इस स्मार्टफोन की सेल सभी ऑफलाइन स्टोर्स और ऑनलाइन चैनल्स में 4 जनवरी से शुरू होगी।

Vivo S1 Pro स्मार्टफोन वीवो इंडिया ई-स्टोर और ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट समेत सभी प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर मिलेगा। वीवो का यह फोन मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रीमी व्हाइट कलर में मिलेगा। Vivo S1 Pro कंपनी की S सीरीज के तहत दूसरा फोन है। खास बात यह है कि फोन के रियर में डायमंड शेप्ड क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के पीछे लगे कैमरे डायमंड शेप में हैं।

स्मार्टफोन पर मिलेंगे ये शानदार ऑफर
Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट बेनेफिट भी मिलेगा। अगर ऑनलाइन मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो स्मार्टफोन पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट 31 जनवरी तक वैलिड है।

साथ ही, क्रेडिट कार्ड EMI पर 10 फीसदी ICICI बैंक कैशबैक मिलेगा। फोन पर 12,000 रुपये कीमत के जियो ऑफर मिल रहे हैं, जो कि 31 जनवरी तक वैलिड हैं। साथ ही, ऑनलाइन फोन खरीदने पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का फायदा मिलेगा।

सेल्फी के लिए 32 MP AI कैमरा
Vivo S1 Pro में 6.38 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 फीसदी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग फीचर भी दिया गया है। फोन के रियर में मेन 48 मेगापिक्सल का AI कैमरा है।

इसके अलावा, फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही, फोन में 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जो कि मैक्रो और Bokeh जरूरतों को पूरा करते हैं। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Vivo S1 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8जीबी की रैम और 128जीबी का स्टोरेज दिया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पर बेस्ड FunTouch OS 9.2 पर चलता है। फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W ड्यूल-इंजन फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।