UGC NET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस बार OMR पर पेन-पेपर मोड से होगी परीक्षा

20

नई दिल्ली। UGC NET 2024 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूजीसी नेट जून 2024 सत्र की परीक्षा में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थी यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 10 मई 2024 को रात 11:50 तक भराए जा सकते हैं। खास बता है कि इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एमएमआर शीट पर ऑफलाइन (पेन-पेपर) मोड से होगा।

यूजीसी नेट 2024 रजिस्ट्रेशन की प्रमुख तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 21 अप्रैल 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -10 मई 2024
  • आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 12 मई 2024
  • आवेदन में ऑनलाइन संशोधन की तिथियां – 13 से 15 मई 2024 तक
  • एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- बाद में जारी होगी
  • यूजीसी नेट 2024 परीक्षा की तिथि – 16 जून 2024

एनटीए ने कहा है कि यूजीसी नेट 2024 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म में दी गई ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर अपना खुद का या अपने पैरेंट्स का ही दें। जिससे कि एसएमएस या ईमेल से कोई सूचना भेजी जाए तो उन्हें मिल जाए।

आवेदन शुल्क : अनारक्षित या सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपए है। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल अभ्यर्थियों को 600 रुपए देने होंगे, वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगों को मात्र 325 रुपए जमा कराने होंगे।

यूजीसी नेट परीक्षा हर साल जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। जो भी अभ्यर्थी विश्वविद्यालयों या डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिफ की पोजिशन लेना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लेते हैं। यूजीसी नेट का स्कोर पीएचडी में दाखिले के लिए मान्य होगा। यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लिया गया है।

आपको बता दें कि पिछली बार यूजीसी नेट परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड यानी ऑनलाइन हुई थी। इस बार एनटीए यूजीसी नेट 2024 परीक्षा ओएमआर शीट पर पेन-पेपर से कराने का फैसला किया है। ऐसे में छात्र पहले ही ओएमआर शीट पर पेपर हल करने की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यूजीसी नेट का आयोजन 16 जून को होगा। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी स्लिप की जानकारी परीक्षा से कुछ दिन पूर्व दी जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी जिसमें 150 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।