Turmeric Price: नई फसल की आवक के प्रेशर से अभी घटेंगे हल्दी के भाव, मेथी भी मंदी

0
51

नई दिल्ली। निजामाबाद, सांगली के पश्चात इरोड मंडी में भी बुधवार को नई हल्दी की आवक का श्री गणेश हो गया है। एक दिन पूर्व ईरोड मंडी में नई हल्दी की आवक 12 बोरी की हुई और फिगर का भाव 10729 रुपए एवं गट्ठा 9009 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया। उधर, मेथी की कीमतों में भी गिरावट रही।

आज मंडी में पुराने मालों की आवक 2900 बोरी की रही। गट्ठा का भाव पूर्व स्तर पर बोला गया लेकिन फली के भाव 200/300 रुपए प्रति क्विंटल तेजी के साथ 12800/13000 रुपए पर बोले गए। निजामाबाद मंडी में नई हल्दी की आवक 700 बोरी एवं पुरानी की आवक 800 बोरी की रही।

भाव दबे रहे। बाजार सूत्रों का कहना है कि हालांकि इस वर्ष देश में हल्दी का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में कम रहेगा। लेकिन नए मालों की आवक के कारण कुछ समय तक बाजार दबे रहेंगे। वायदा बाजार में भी आज हल्दी अप्रैल का भाव 776 रुपए एवं जून का भाव 792 रुपए मंदे के साथ बंद हुआ है।

मेथी की कीमतों में गिरावट: उधर, मेथी की कीमतों में भी गिरावट रही। जानकार सूत्रो का कहना है कि वर्तमान में निर्यातकों के अलावा लोकल मांग भी बाजार में कम है जबकि स्टॉकिस्टों की बराबर बिकवाली बनी हुई है।

मध्य प्रदेश की नीमच मंडी में मेथी की आवक बढ़कर 1600 बोरी की हो गई और भाव 100 रुपए मंदे के साथ बोले गए। मंदसौर एवं जावरा मंडी में भी मेथी के भाव 75/100 रुपए मंदे रहे।

सूत्रों का कहना है कि मार्च माह में आने वाली फसल गत वर्ष की तुलना में कम रहेगी। लेकिन चालू सीजन के दौरान निर्यात कम होने के कारण स्टॉकिस्टों के पास पर्याप्त स्टॉक है।

निर्यातकों की लिवाली न होने के कारण अभी बाजार दबे रहेगे। उल्लेखनीय है कि अप्रैल-अक्टूबर 2023 के दौरान मेथी का निर्यात 16489.41 टन का हुआ है जबकि गत वर्ष इसी समयावधि में निर्यात 23988 टन का रहा था। वर्तमान में उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर एवरेज मेथी का भाव 5600/6000 रुपए चल रहा है जोकि नए मालों की आवक बढ़ने पर 5000/5500 रुपए बनने की संभावना है।