कोटा। मंडल के वाणिज्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम माह अप्रैल में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 38,881 मामलों से 2.5 करोड़ रुपये अर्जित किये जो इसी माह गत वित्तीय वर्ष से 18.60 प्रतिशत अधिक है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इसमें बिना टिकट के 16,778 मामले, अनुचित टिकट के 22,072 मामलें एवं 31 बिना बुक गये सामान के मामलें शामिल है। इससे कोटा रेल मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई। जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है ।