Stock Market: सेंसेक्स 65 हजार के करीब, निफ्टी 19400 के पार

0
53

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में बुधवार को भी कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। शेयर बाजार में बुधवार को सुस्ती के साथ कारोबार होता दिखा। सुबह नौ बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 2.89 (0.00%) अंकों की बढ़त के साथ 64,936.29 के स्तर पर जबकि निफ्टी 15.10 (0.08%) अंक मजबूत होकर 19,421.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा और ऑटो सेक्टर के शेयरों में दिखी। जबकि बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में में बिकवाली दिखी। निफ्टी में बीपीसीएल का शेयर टॉप गेनर रहा। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 16 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 64,942 के स्तर पर बंद हुआ था।

कैसी रहेगी बाजार की चाल
ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत मिल रहे है। एशिया और गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट कामकाज हो रहा है। अमेरिकी फ्यूचर्स पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि कल लगातार 7वें दिन US मार्केट बढ़त पर बंद हुए थे । इस बीच चीन के कमजोर आर्थिक आकंड़ों से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चे तेल का भाव 4% से ज्यादा फिसलकर 81 डॉलर के करीब पहुंचा है। आज OMCS, एयरलाइंस और पेंट शेयरों में एक्शन दिख सकता है।