SBI सहित कई बैंक 7 फीसदी से भी कम ब्याज पर दे रहे होम लोन, यहां जाने डिटेल

0
926

नई दिल्ली।हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यूको बैंक सहित कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। ऐसे में अगर आप घर खरीदने या बनाने के लिए होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर लोन दे रहा है। यूनियन बैंक और LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सहित कई वित्तीय संस्थाएं इस समय 7 फीसदी से भी ब्याज पर लोन दे रही हैं। हम आपको बैंकों की होम लोन ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं।

यहां जानें कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

बैंकब्याज दर(%)प्रोसेसिंग फीस
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया6.70 – 7.15लोन अमाउंट की 0.50 फीसदी (10 हजार रुपए अधिकतम)
बैंक ऑफ इंडिया6.85- 7.75लोन अमाउंट की 0.25 फीसदी (20 हजार रुपए अधिकतम)
सेन्ट्रल बैंक6.85- 9.05लोन अमाउंट की 0.5 फीसदी (20 हजार रुपए अधिकतम)
LIC हाउसिंग फाइनेंस6.90-7.00निश्चित नहीं
केनरा बैंक6.90- 8.90लोन अमाउंट की 0.5 फीसदी (10 हजार रुपए अधिकतम)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया6.95- 7.50लोन अमाउंट की 0.5 फीसदी
ICICI बैंक6.95- 8.050.5-1 फीसदी तक
बैंक ऑफ बड़ौदा7- 8.50लोन अमाउंट की 0.5 फीसदी (25 हजार रुपए अधिकतम)
इंडियन बैंक7-8निश्चित नहीं
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र7.05- 8.45लोन अमाउंट की 0.25 फीसदी (25 हजार रुपए अधिकतम)
पंजाब नेशनल बैंक7.10- 7.90लोन अमाउंट की 0.35 फीसदी (15 हजार रुपए अधिकतम)

नोट – ये ब्याज दरें 30 लाख के लोन पर 20 साल तक के कार्यकाल के हिसाब से दी गई हैं। इसके अलावा आपके सिविल स्कोर का असर भी ब्याज दर पर पड़ता है।

अगर आप 7 फीसदी ब्याज पर लोन लेते हैं तो कितनी EMI देनी होगी

होम लोन अमाउंट30 लाख रु.
अवधि20 साल
EMI23,259 रु.
कुल ब्याज25,82,152 रु.
कुल पेमेंट55,82,152 रु.
होम लोन अमाउंट20 लाख रु.
अवधि20 साल
EMI15,506 रु.
कुल ब्याज17,21,435 रु.
कुल पेमेंट37,21,435 रु.

नोट: ये कैलकुलेशन एक मोटे अनुमान के तौर पर दिया गया है।