Samsung Galaxy M सीरीज 10 हजार से कम कीमत में होगी लॉन्च

0
1962

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपनी Galaxy M सीरीज के तहत एक नया फोन पेश करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा। अब एक और खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy M10 की कीमत करीब 9,500 रुपये हो सकती है।

वहीं, Galaxy M20 की कीमत करीब 15,000 रुपये हो सकती है। वहीं, एक और खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इस सीरीज के तहत Galaxy M30 भी लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में बनेगी Galaxy M सीरीज:
इस सीरीज के फोन्स को सैमसंग के नोएडा में स्थित प्लांट में बनाया जाएगा। इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाना है। इस फोन को भारत में जनवरी मे ही लॉन्च किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, इस सीरीज के फोन Galaxy On और Galaxy J के स्मार्टफोन्स की जगह लेंगे। Galaxy M सीरीज के तहत Galaxy M10, Galaxy M20, Galaxy M30, Galaxy M40 समेत कई अन्य स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy M10 का पेज सैमसंग की भारतीय वेबसाइट पर कुछ देर के लिए लाइव हो गया था। यहां इस फोन को SM-M105F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके मुताबिक, Galaxy M10 को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। यहां इस फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी दी गई है। इसे सबसे पहले nashville chatterclass ने स्पॉट किया है।

Galaxy M10 के संभावित फीचर्स:
इस लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy M10 में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह Infinity-V डिस्प्ले हो सकता है। इसमें 3400 एमएएच की लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि इसमें मिड-रेंज Exynos 7870 प्रोसेसर दिया जाएगा।

FCC लिस्टिंग से यह पता चला है कि इस फोन में 3 जीबी रैम और 16/32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा Galaxy M10 एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करेगा। इस खबर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।