Oppo Find N2 और Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए खासियत

0
190

नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी ने अपने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N2 और Find N2 Flip को गुरुवार को Oppo Inno Day में लॉन्च कर दिया है। नए फोल्डेबल स्मार्टफोन हाई-एंड चिप, 120Hz डिस्प्ले और Hasselblad ब्रांडेड कैमरों से लैस हैं।

ओप्पो फाइंड N2 पिछले साल के फाइंड एन के सक्सेसर के रूप में आता है और यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप से लैस है। इसमें 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4520mAh की बैटरी है। ओप्पो के मुताबिक, Oppo Find N2 कंपनी के घरेलू बाजार के लिए एक्सक्लूसिव होगा।

ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर है। क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 44W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी है। दोनों नए फोल्डेबल फोन एंड्रॉइड 13 पर चलते हैं और इनमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इन फोन्स का सीधा मुकाबला सैमसंग को फोल्डेबल फोन से देखने को मिलेगा।

मॉडल वाइज कीमत
Oppo Find N2 के बेस 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 7999 (लगभग 95,000 रुपये) रखी गई है। 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 8999 (लगभग 1,06,800 रुपये) है, यह क्लाउड व्हाइट, पाइन ग्रीन और प्लेन ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। Oppo Find N2 Flip की कीमत 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 5999 (लगभग 71,000 रुपये) से शुरू होती है। 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6399 (लगभग 76,000 रुपये) और 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6999 (लगभग 83,000 रुपये) है। इसे एलिगेंट ब्लैक, फ्लो गोल्ड और मुजी कलर में पेश किया गया है।

Oppo Find N2 और Oppo Find N2 Flip दोनों फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और आने वाले हफ्तों में चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Find N2 कंपनी के घरेलू बाजार के लिए एक्सक्लूसिव होगा, जबकि ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप को अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जारी करने की पुष्टि की गई है।

Oppo Find N2 के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो फाइंड एन 2 एंड्रॉइड 13 पर ColorOS 13.0 के साथ पर चलता है। इसमें 7.6 इंच का प्राइमरी WUSXGA (1792×1920 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 1550nits की पीक ब्राइटनेस है। फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5.54-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,120 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 130Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ एक कवर स्क्रीन भी है और इसे अधिकतम 1,350 निट्स तक ब्राइटनेस डिलीवर करने के लिए रेट किया गया है। ओप्पो फाइंड N2 में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट है, जिसे 16GB एलपीडीडीआर5 रैम और 512GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें सेकेंड जनरेशन का हिंज भी है।

ट्रिपल रियर कैमरा : फोटोग्राफी के लिए, Oppo Find N2 में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 49-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन के कवर पर 88.5 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

फास्ट चार्जिंग : Oppo Find N2 में 4520mAh की डुअल-सेल बैटरी है जो 67W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है। फोल्ड होने पर इसका डाइमेंशन 72.6×14.6×132.2 एमएम है और ग्लास वेरिएंट का वजन 237 ग्राम है।

Oppo Find N2 Flip के स्पेसिफिकेशन
नए ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप क्लैमशेल स्मार्टफोन भी एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.0 पर चलता है और इसमें 6.8 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी+ (1080×2520 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में 3.62-इंच आकार का कवर डिस्प्ले भी है जिसमें 382×720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 250ppi पिक्सेल डेंसिटी और 60Hz तक रिफ्रेश रेट है। ओप्पो ने फोल्डेबल फोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिप के साथ आर्म माली-G710 MC10 और 16GB तक LPDDR5 रैम से लैस किया है। यह 512GB तक UFS3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान करता है।

कैमरा सेटअप: Oppo Find N2 Flip में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। फोन अपने फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 32-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है, जिसमें f/2.4 लेंस और 90-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है और इसमें फेस अनलॉक का सपोर्ट भी है।

डुअल-सेल बैटरी: फोन में 4300mAh की डुअल-सेल बैटरी दी है जो 44W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका वजन 191 ग्राम है।