दिल्ली सर्राफा/ सोना 55 हजार से नीचे आया, चांदी भी लुढ़की

0
145

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में गुरुवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 420 रुपये टूटकर 54,554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में पीली धातु का भाव 54,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं, घरेलू वायदा बाजार में भी सोने में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 फरवरी 2023 की डिलीवरी वाला सोना गुरुवार शाम 1.07 फीसदी या 587 रुपये की गिरावट के साथ 54,097 रुयपे प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने कहा है कि महंगाई में कमी लाने के लिए अगले साल ब्याज दरों में और बढ़ोतरी संभव है। इससे कमोडिटी मार्केट में सोने के भाव टूट गए। चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में भी गिरावट दर्ज हुई। चांदी का घरेलू हाजिर भाव 869 रुपये के नुकसान से 68,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

वायदा बाजार में भी चांदी में भारी गिरावट दर्ज हुई है। एमसीएक्स पर 3 मार्च 2023 की डिलीवरी वाली चांदी गुरुवार शाम 2.17 फीसदी या 1506 रुपये की गिरावट के साथ 67,796 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोना वायदा में गिरावट: वैश्विक स्तर की बात करें, तो गुरुवार शाम सोने का वायदा और हाजिर भाव भारी गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर गुरुवार शाम 1.63 फीसद या 29.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1789.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.54 फीसद या 27.78 डॉलर की गिरावट के साथ 1779.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी वायदा भी फिसला: चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) की बात करें तो गुरुवार शाम इसकी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 3.34 फीसद या 0.81 डॉलर की गिरावट के साथ 23.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 3.17 फीसद या 0.76 डॉलर की गिरावट के साथ 23.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।