दिल्ली बाजार/ सरसों, सोयाबीन, बिनौला और पामोलीन तेल की कीमतों में गिरावट

0
135

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख और सस्ते आयातित तेलों की वजह से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चे पामतेल (सीपीओ), बिनौला और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। मलेशिया एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट थी और शिकॉगो एक्सचेंज फिलहाल लगभग 1.75 प्रतिशत नीचे चल रहा है।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि किसान नीचे भाव में सोयाबीन दाना नहीं बेच रहे हैं। तेल मिलों को पेराई करने में सोयाबीन तेल के दाम ऊंचा बैठते हैं जिस वजह से उन्हें तेल पेराई में नुकसान है। सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन की अधिक खपत अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में होती है। एक दिसंबर को देश में सोयाबीन का बचा हुआ स्टॉक 111.71 लाख टन था। अब जब अगले वर्ष जून, जुलाई में बिजाई होगी तो वह स्टॉक कहां खपेगा? आयातित तेल के दाम टूटे रहे तो निश्चय ही किसान कम बुवाई करने को बाध्य होंगे।

सूत्रों ने कहा कि बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में बिनौला तेल खली का भाव 1.5 प्रतिशत बढ़ गया। इसकी मंडियों में आवक भी 1.09 लाख गांठ से घटकर एक लाख गांठ से कम रह गई। सूत्रों ने कहा कि देश में सूरजमुखी और अन्य ‘सॉफ्ट’ (हल्के) तेल का आयात लगभग 35-40 प्रतिशत का ही होता है और अधिकांश आयात पाम पामोलीन का होता है। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,020-7,070 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,460-6,520 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,150 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,435-2,700 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,125-2,255 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,185-2,310 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,350 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,500 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,525-5,625 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज- 5,335-5,385 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।