Maruti Suzuki XL6 होगी कंपनी की नई 6 सीट वाली प्रीमियम कार

1532

नई दिल्ली। Maruti Suzuki की नई 6 सीट वाली प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) लंबे समय से चर्चा में है। यह कार XL6 नाम से आएगी। Maruti Suzuki XL6 की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे पहली बार इस प्रीमियम कार का लुक सामने आया है। 6 सीट वाली यह एमपीवी कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेची जाएगी। मारुति 21 अगस्त को इस नई कार को लॉन्च करने वाली है।

मारुति एक्सएल6 कंपनी की 7 सीट वाली एमपीवी अर्टिगा पर आधारित है, लेकिन अर्टिगा के मुकाबले इसके लुक और कैबिन के कई बदलाव देखने को मिलेंगे। लीक तस्वीर में नई कार का साइड और रियर लुक दिख रहा है। एक्सएल6 में बड़ी ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प और नया बंपर इसके फ्रंट लुक को अर्टिगा से अलग बनाएंगे।

लीक तस्वीर से साफ हुआ है कि मारुति की इस नई कार में सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ड्यूल-टोन बंपर और वील आर्च के चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग होगी। कार के पीछे नेक्सा का बैज दिया गया है। एक्सएल6 में रूफ रेल्स हैं। इन बदलावों के अलावा नई कार के दरवाजे, पीछे का गेट, अलॉय वील्ज और पीछे की लाइट्स स्टैंडर्ड अर्टिगा वाले हैं।

इंटीरियर:मारुति एक्सएल6 का इंटीरियर पूरी तरह ब्लैक कलर में रहने की उम्मीद है। नाम से ही साफ है कि इसमें 6 सीटें होंगी। इनमें दूसरी लाइन में दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स होंगी। इसके अलावा मारुति सुजुकी इस कार में नया स्मार्ट प्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दे सकता है। कैबिन को स्टैंडर्ड अर्टिगा से अलग बनाने के लिए कंपनी एक्सएल6 के अंदर कुछ और प्रीमियम टच देगी।

पावर:मारुति की इस प्रीमियम एमपीवी में कंपनी का नया 1.5-पेट्रोल इंजन होगा, जो सियाज और अर्टिगा में दिया गया है। यह इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह कार डीजल इंजन में नहीं आएगी। शुरुआत में इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। हालांकि, बाद में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है।