JioFi को टक्कर देने के लिए Airtel ने बदले 4G हॉटस्पॉट प्लान

984

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने 2016 में अपनी 4G सर्विसेज के साथ टेलिकॉम मार्केट में हलचल पैदा कर दी। जियो ने मंथली प्लान के साथ अपना WiFi हॉटस्पॉट डोंगल JioFi भी लॉन्च किया है। JioFi के लॉन्च के साथ दूसरी टेलिकॉम कंपनियां अपने डोंगल के दाम घटाने के लिए मजबूर हुई हैं। अब रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए प्रतिस्पर्धी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने हॉटस्पॉट डोंगल के लिए अपने मंथली प्लान्स को अपडेट किया है। बदलाव के बाद अब एयरटेल के मंथली प्लान की शुरुआत 399 रुपये से हो रही है।

इन प्लान में मिलेगा महीने का इतना डेटा
हॉटस्पॉट डोंगल के लिए एयरटेल के 399 रुपये मंथली वाले प्लान में यूजर्स को महीने में 50GB डेटा मिलेगा। महीने के भीतर डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80kbps पर आ जाएगी। वहीं, 599 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को महीने में 100GB 4G डेटा मिलेगा। महीने के भीतर डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80kbps पर आ जाएगी।

इस रेंटल ऑप्शन के साथ फ्री मिलेगा 4G हॉटस्पॉट
एयरटेल अपने 4G हॉटस्पॉट के साथ छह महीने का एडवांस रेंटल ऑप्शन भी दे रही है। इस ऑफर का फायदा यह है कि इसमें आपको एयरटेल 4G हॉटस्पॉट फ्री में मिल जाएगा। कस्टमर्स 2,400 रुपये के पेमेंट पर छह महीने का प्लान खरीद सकते हैं।

इस प्लान को लेने से यूजर्स को 999 रुपये की बचत होती है, क्योंकि डिवाइस की कीमत इतनी है। यह ऑप्शन 599 रुपये वाले प्लान के लिए भी उपलब्ध है। यह प्लान लेने के लिए यूजर्स को 3,600 रुपये का पेमेंट करना होगा। एयरटेल के यूजर्स एयरटेल और Amazon इंडिया की वेबसाइट से प्लान ले सकते हैं।