JEE Main 2020: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल से

1216

नई दिल्ली। जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2020 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होगी। पात्र कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर NTA JEE 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर को बंद हो जाएगी और ऐडमिट कार्ड 6 दिसंबर को उपलब्ध होंगे। परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी से 11 जनवरी तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। रिजल्ट 31 जनवरी को जारी किया जाएगा।

बता दें कि जेईई मेन एग्जाम का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पहला पेपर जनवरी और दूसरा अप्रैल में आयोजित किया जाता है। अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। ऐडमिट कार्ड 16 मार्च से उपलब्ध होंगे।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनः
स्टेप 1- JEE (Main) 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर ‘JEE MAIN 2020 जनवरी सेशन’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- यहां पर अपना लॉगिन करें।
स्टेप 4- इसके बाद अपनी जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें और फॉर्म भरें।
स्टेप 5- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऐप्लिकेशन फी का भुगतान करें।
स्टेप 6- सबमिट पर क्लिक करें।