JEE एडवांस्ड 27 को, सेंटर पर ही मिलेगा एडमिशन कार्ड

1269

कोटा। आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड एग्जाम 27 मई को दो पारियों में होगा। रविवार से स्टूडेंट्स अपने परीक्षा केंद्रों के शहरों के लिए रवाना हो जाएंगे। कोटा से करीब 40 से 45 हजार छात्र इस एग्जाम के लिए क्वालीफाई हुए हैं। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। पहली पारी का समय सुबह 9 से दोपहर 12 व दूसरी पारी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। स्टूडेंट सुबह साढ़े 7 बजे से रिपोर्ट कर सकते हैं। सेंटर पर बॉयोमैट्रिक्स जांच के बाद ही एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया जाएगा।

खास बात यह है कि विद्यार्थियों को डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र पर देना होगा जहां उन्हें पेपर-1 के दौरान उनकी पुष्टि कर वास्तविक प्रवेश पत्र दिया जाएगा, जिसे कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया तक संभालकर रखना होगा। राजस्थान में सात शहरों में परीक्षाहोगी। कोटा में इस साल भी केंद्र नहीं बनाया गया है।

बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन व जांच के बाद स्टूडेंट्स को पहले पेपर के लिए 7ः45 व दूसरे पेपर के लिए 12ः45 तक सीट आवंटित कर दी जाएगी। सीट पर लगे कम्प्यूटर सिस्टम पर उनकी फोटो, नाम व जेईई एडवांस्ड रोल नंबर डिस्प्ले हाेंगे। कंप्यूटर पर जेईई एडवांस्ड रोल नंबर और जन्म तिथि को पासवर्ड के रूप में डालकर लॉगइन हाेगा।

कोटा से अजमेर के बीच कल चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन
जेईई एडवास्ड के स्टूडेंट्स के लिए कोटा रेल प्रशासन 26 मई को एक फेरा कोटा-अजमेर, 27 मई को एक फेरा अजमेर से कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। परीक्षा स्पेशल ट्रेन का नंबर 09803 व 09804 रहेगा। इस विशेष ट्रेन में अब वेटिंग अा चुकी है। 09803 कोटा से रविवार को दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी।

ये ट्रेन इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी 2.12 बजे, सवाईमाधोपुर 3.20 बजे, दुर्गापुरा शाम को 5 बजे व जयपुर शाम को 5.45 बजे पहुंचेगी। फुलेरा ट्रेन 6.27 बजे, किशनगढ़ 7.17 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात 8.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09804 अजमेर से 27 मई को रात 8.30 बजे रवाना होगी।

रात को 3.40 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन 14 कोच की होगी। ट्रेन में एसी कोच के साथ ही स्लीपर कोच भी उपलब्ध होंगे। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश से ट्रेन में वेटिंग आने पर और कोच बढ़ाने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि स्पेशल ट्रेन व एक्स्ट्रा कोच के लिए मुख्यालय से अनुमति लेनी होती है।

11279 सीटें, 1.73 लाख स्टूडेंट्स में काॅम्पीटिशन
करीब 2.45 लाख स्टूडेंट्स एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई हुए थे, लेकिन इनमें से करीब 1.73 लाख ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें भी कुछ स्टूडेंट्स परीक्षा ड्राॅप करेंगे। यानी आईआईटी की 11279 सीटाें के लिए करीब 1.73 लाख स्टूडेंट्स के बीच काॅम्पीटिशन हाेगा। आईआईटी में पिछले साल गर्ल्स के लिए अलग कोटा बनाया गया था।