IRCTC का आईपीओ कल आएगा, दो करोड़ शेयरों की होगी बिक्री

1597

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 सितंबर को खुलेगा जिसमें प्रति शेयर आधार मूल्य 315 से 320 रुपये रखा गया है। आईआरसीटीसी रेलवे की इकाई है और इसमें 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार की है। इसके कुल 16 करोड़ शेयर में से दो करोड़ एक लाख 60 हजार की बिक्री का प्रस्ताव है जिनमें एक लाख 60 हजार कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगे।

शेष दो करोड़ शेयर आम निवेशक खरीद सकेंगे जो कंपनी के कुल शेयर का 12.5 प्रतिशत है। शेयर बाजार बीएसई के अनुसार, आईआरसीटीसी का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा और 03 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने 10 रुपए अंकित मूल्य वाले शेयर का आधार मूल्य 315 से 320 रुपए तय किया है। शेयरों की बिक्री से कंपनी को करीब 645 करोड़ रुपए की आमदनी की उम्मीद है।

40 इक्विटी शेयरों के लिए होगी न्यूनतम बोली
न्यूनतम बोली 40 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 40 इक्विटी शेयरों के गुणकों में होगी। कंपनी ने खुदरा श्रेणी के निवेशकों और पात्र कर्मचारियों के लिए आधार मूल्य पर प्रति शेयर 10 रुपए की छूट की पेशकश की है। प्रस्ताव के लिए अग्रणी प्रबंधक आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज़ लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और येस सिक्योरिटीज़ (इंडिया) लिमिटेड हैं।

वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का कुल राजस्व 1,956.66 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 272.60 करोड़ रुपए रहा था। उसके ऊपर कोई कर्ज नहीं है। कंपनी की शेयर पूंजी 160 करोड़ रुपए और नेट वर्थ 1,042.84 करोड़ रुपए है।